टैंकर से पेट्रोल-डीजल की चोरी करते 2 आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद इलाके में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के टैंकर से तेल की चोरी की जा रही थी. खाद्य विभाग ने रंगे हाथों 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है. बाकी आरोपी मौके से फरार हो गए. अधिकारियों ने 31 हजार लीटर के डीजल टैंकर और 10 हजार लीटर पेट्रोल टैंकर को जब्त कर लिया है. मंदिर हसौद पुलिस और खाद्य अधिकारियों ने संयुक्त कार्रवाई की है.

जानकारी के मुताबिक हिंदुस्तान पेट्रोलियम से डीजल और पेट्रोल से भरे 2 टैंकर को रवाना किया गया था. दोनों टैंकर महासमुंद जा रहे थे. लेकिन मंदिर हसौद इलाके में खड़े कर टैंकर से पेट्रोल-डीजल की चोरी की जा रही थी. इसकी सूचना किसी ने खाद्य विभाग को दे दी. सूचना मिलने के बाद अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और वहां का नजारा देखकर हैरान हो गए.

खाद्य अधिकारियों ने पाया कि टैंकर से पेट्रोल और डीजल चोरी किया जा रहा था. बड़े-बड़े डब्बों में पेट्रोल-डीजल भरा जा रहा था. पुलिस और अधिकारियों ने रंगे हाथों तेल की चोरी करते 2 आरोपी को धर दबोचा. इस दौरान पुलिस को आता देख कुछ आरोपी मौके से फरार हो गए है. फिलहाल खाद्य विभाग के अधिकारियों ने दोनों टैंकरों को जब्त कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.