राजनांदगांव। राजनांदगांव के डोंगरगढ़ में शिवनाथ एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार तड़के डिरेल हो गई। ट्रेन कोरबा से महाराष्ट्र के इतवारी जा रही थी। फिलहाल हादसे में किसी यात्री के नुकसान की सूचना नहीं है। रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और राहत व बचाव कार्य जारी है।
फिलहाल हादसे की वजहों का पता नहीं चल सका है। रेलवे के मुताबिक, राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में लाइन नंबर 4 में शिवनाथ एक्सप्रेस के इंजन से लगे दो कोच उतरे पटरी से उतरे। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डीआरएम, सीनियर डीसीएम सहित आला अधिकारी पहुंचे और कारणों का पता लगाया जा रहा है। तड़के 3 बजकर 42 मिनट पर हादसा हुआ।
महाराष्ट्र के गोंदिया और इतवारी से राहत ट्रेनों को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है। फिलहाल दुर्घटनाग्रस्त हुए डिब्बों को हटा दिया गया है और ट्रेन इतवारी के लिए रवाना हो गई है।
8 घंटे के अंदर हुआ दूसरा रेल हादसा
8 घंटे के अंदर हुआ ये दूसरा ट्रेन एक्सीडेंट है। इससे पहले भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन के पास बीती रात भी एक हादसा हुआ है। विजयनगरम जा रही एक मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए। दुर्घटना रात करीब 8.35 बजे हुई, जब ट्रेन चक्रधरपुर डिवीजन से भुवनेश्वर और कटक के रास्ते विजयनगरम जा रही थी। इसके कारण ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं।