कार और ट्रक में टक्कर से 2 की मौत 7 गंभीर

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक का कहर देखने को मिला है। जानकारी मिली है कि जिले के सरायपाली के सिंघोड़ा थाने क्षेत्र में रूदेश्वरी मंदिर के सामने देर रात एक ट्रक ने कार सवारों को ठोकर मार दी है। जिसमें कार सवार 2 लोगों की मौके मौत हो गई हैं, वहीं 5 लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद से ही ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। वहीं गंभीर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों का नाम सुमीत जाना और आयुष जाना बताया गया है।

जानकारी के मुताबिक मृतक और उसका परिवार रायपुर के ही टिकरापारा में रहते हैं। लॉकडाउन की वजह से परिवार अपने गांव पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जा रहे था। इस दौरान देर रात एक ट्रक ने उनकी कार को ठोकार मारी दी। हादसे के बाद आनन-फानन में सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया, जहां सुमीत जाना और उसके बेटे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं 5 और लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद रायपुर रेफर किया गया है। घायलों के नाम टीना जाना, संजीत जाना, आदित्य मानना, गोपाल मानना और प्रभुदास बताया गया है।

रायपुर के टिकरापारा में ज्वेलरी शॉप चलाता था मृतक

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। खासकर रायपुर में कोरोना के मामले लगातार बढ़े हैं। यही वजह है कि रायपुर में 26 अप्रैल तक का लॉकडाउन है। पुलिस के मुताबिक मृतक राजधानी रायपुर के टिकरापारा में ज्वेलरी शॉप चलाता था। अब लॉकडाउन की वजह से काम बंद था, इसलिए मृतक और उनका परिवार अपने मूल निवास मेदिनीपुर जा रहा थे। फिलहाल सिंघोड़ा पुलिस ने मामला दर्ज लिया है और मामले की जांच कर रही है।