पूरन मेश्राम/मैनपुर। उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व वन परिक्षेत्र तौरेंगा के अंतर्गत सर्किल बीट गौरगांँव कक्ष क्रमांक 1156 में 2 वन अतिक्रमण कारी को POR प्रकरण 168/18 दिनांँक 01/7/24 को गिरफ्तार कर जिला सत्र न्यायालय गरियाबंद में पेश किया गया। न्यायालय के आदेशानुसार जिला जेल गरियाबंद दाखिला कराया गया।