तेंदुआ खाल की तस्करी करते हुए 2 तस्कर गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

धमतरी। वन्य प्राणी तेंदुआ खाल की तस्करी करते हुए 2 आरोपियों को रास्ते में घेराबंदी कर साइबर सेल व थाना रुद्री पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी तेंदुआ खाल को बोरी में भरकर ग्राहक तलाशते मोटरसाइकिल से बिक्री करने ले जा रहा थे। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक नीले रंग की मोटरसाइकिल में दो व्यक्ति अपने पास वन्य प्राणी तेंदुआ की खाल रखकर बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश रहे है। तथा मोटरसाइकिल से ग्राम बरारी की ओर जा रहे है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

उक्त टीम ने मुखबिर के बताए स्थान ग्राम बरारी-कुकरेल मार्ग स्थित मां लोलरदाई मंदिर तिराहा के पास घेराबंदी की। कुछ देर बाद मोटरसाइकिल में दो व्यक्ति को आते दिखे, जिन्हें रोका गया। उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर नाम-पता पूछकर तलाशी ली गई। मोटरसाइकिल चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम रघुनाथ निषाद (22 वर्ष) खिलौली थाना कुंदई जिला रायघर (ओडिशा) तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम विमल यादव (26) मौहानाला चट्टानपारा थाना शोभा मैनपुर जिला गरियाबंद बताया।

मोटरसाइकिल में पीछे बैठे व्यक्ति विमल यादव अपने पास पीले रंग की प्लास्टिक बोरी रखा था, जिसकी विधिवत तलाशी लेने पर बोरी में तेंदुआ का 1 खाल बरामद हुआ, जिसके संबंध में पूछताछ करने पर संतुष्टिप्रद जवाब नहीं दिया।

आरोपियों से तेंदुआ की खाल कीमती करीब 10 लाख रुपए को जब्त किया गया तथा आरोपियों द्वारा परिवहन हेतु प्रयुक्त नीले रंग की मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 एलएस 1032 को जब्त कर गिरफ्तार किया गया तथा आरोपियों के विरुद्ध थाना रुद्री में वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की धारा 9, 39(1)(2)(3), 51, 52 व लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3 एवं धारा 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Exit mobile version