नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में 2 STF जवान घायल, सर्च ऑपरेशन जारी

Chhattisgarh Crimes

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में IED ब्लास्ट हुआ है. इस ब्लास्ट की चपेट में आने से 2 एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) जवान घायल हो गए हैं. घायल जवानों को जिला अस्पताल लाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. वहीं घटनास्थल पर सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इस घटना की पुष्टि एडिशनल एसपी चन्द्रकांत गवर्ना ने की है.

बस्तर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 12 जनवरी को थाना कुटरू और DRG की टीम एरिया डॉमिनेशन पर जैगुर (थाना जांगला) की ओर निकली हुई थी. एरिया डॉमिनेशन डयूटी के दौरान शाम 5:00 बजे माओवादियों के द्वारा लगाए गए प्रेशर IED के ब्लास्ट होने से थाना कुटरू के 2 जवान को चोंट आई है. घायल जवानों को उपचार के लिए बीजापुर जिला अस्पताल ले जाया गया है. घायल जवानों की हालत सामान्य है और वे खतरे से बाहर हैं. एसटीएफ के घायल जवानों की पहचान रामसु मज्जी और गजेन्द्र के रूप में हुई है.