रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अलग-अलग क्षेत्रों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मामले की जानकारी देते हुए विधानसभा सीएसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों से लगभग 7 लाख रुपयों के कीमती सामानों को जप्त किया गया है। वहीं शातिर चोर राजधानी रायपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में घूम-घूमकर घटना को अंजाम देते थे। पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली जिसके बाद कचना निवासी दो आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा।
थाना प्रभारी ममता शर्मा अली ने बताया कि गिरफ़्तार आरोपी पूर्व में भी लोहा चोरी के मामले के जेल निरुद्ध रह चुके है। आरोपियों से मेटाडोर,बाइक,टीवी, फ्रीज़ सहित अन्य चोरी किए गए सामानों को बरामद किया गया है।