मैंगो जूस भेजने के नाम पर व्यापारी से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। मैंगो जूस भेजने के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. रायपुर के भनपुरी स्थित एचआर एजेंसीज ने वडोदरा गुजरात की मनपसंद ब्रेवरेज को मैंगो जूस का आर्डर दिया था. इसके एवज में उन्होंने करीब 1 करोड़ 5 लाख 68 हजार रुपए का भुगतान कर दिया था. भुकतान करने के बाद भी कंपनी ने माल नहीं भेजा. इसके बाद एचआर एजेंसीज के मैनेजर इंद्रपाल सिंघहुरा ने मनपसंद ब्रेवरेज के मालिक अभिषेक सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने कंपनी मालिक के खिलाफ 420 का केस दर्ज कर लिया है.

ये पूरा मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है. खमतराई थाना पुलिस ने बताया कि भनपुरी के एच. आर एजेंसीज नामक फर्म के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी की शिकायत हुई है. गुजरात वडोदरा की मनपसंद बेवरेज कंपनी के मालिक अभिषेक सिंह ने मैंगो जूस भेजने के नाम पर करीब 2 करोड़ से अधिक का सौदा किया था. एच.आर एजेंसीज के मैनेजर ने साल 2018 को मनपसंद बेवरेज कंपनी के खाते में 2 करोड़ से अधिक की राशि जमा कराई थी. जिसके बाद वडोदरा निवासी अभिषेक सिंह ने सिर्फ 1 करोड़ का माल भेजकर बाकी की राशि गबन कर दिया है. एच. आर एजेंसीज के मैनेजर इंद्रपाल सिंघहुरा की शिकायत पर अभिषेक सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में विवेचना की जा रही है.