2008 बैच के एसपी डी. श्रवण बनें एसएसपी, सरकार ने जारी किया आदेश, एसएसपी की संख्या बढ़कर हुई छह

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राज्य सरकार ने 2008 बैच के आईपीएस डी. श्रवण को सलेक्शन ग्रेड दे दिया है। श्रवण राजनांदगांव के एसपी हैं। वे अब एसएसपी हो जाएंगे। 2008 बैच के प्रशांत अग्रवाल और पारुल माथुर का जब प्रमोशन हुआ था, तब सीआर में कुछ पेपर की वजह से श्रवण चूक गए थे। पेपर कंप्लीट होने के बाद श्रवण को आज प्रमोट कर दिया गया।

श्रवण के साथ अब सूबे में एसएसपी की संख्या छह हो गई है। जगदलपुर, रायपुर, बिलासपुर, बलौदा बाजार, दुर्ग और राजनांदगांव। इनमें जगदलपुर और बलौदा बाजार के एसएसपी सबसे सीनियर हैं। जीतेंद्र मीणा और दीपक झा का डीआईजी प्रमोशन हो चुका है। हालांकि, पहले रायपुर, बिलासपुर में कभी-कभी एकाध एसएसपी होते थे। रमेश शर्मा से दुर्ग में एसएसपी सिस्टम चालू हुआ था। उसके बाद अशोक जुनेजा दुर्ग और रायपुर में एसएसपी बनें थे।

Exit mobile version