कार में ले जा रहे थे 21 किलो गांजा, तीन आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में नशे के खिलाफ जारी अभियान “ऑपरेशन क्लिन” के तहत रायपुर पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। एक बार फिर शहर के आमानाका थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशे के तीन सौदागरों को धरदबोचा है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 21 किलो गांजा बरामद किया गया है व तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 20(ख) NDPS ACT के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई।

आपको बता दे कि तीनों गिरफ्तार आरोपियों को टाटीबंध रिंग रोड में मुर्गन ट्रांसपोर्ट के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि कार क्रमांक CG-06-GE-6006 में तीन व्यक्ति गांजा लेकर सरायपाली से दुर्ग की ओर जा रहे हैं। इसकी सूचना के बाद पुलिस ने सरोना ओवर ब्रिज के दोनों ओर घेरा बंदी कर रिंग रोड मुख्य मार्ग पर मुर्गन ट्रांसपोर्ट के पास नाकेबंदी की और वाहनों की चेकिंग शुरू की। इस बीच तीनों आरोपी भी वहां आ पहुंचे जिसे पुलिस ने रोक लिया। वाहन की जांच में पुलिस को 21 किलो गांजा बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस गांजा डिलीवरी लेने वाले व्यक्तियों का भी पता लगा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

1. सुर्यकांत नाग (36), पिता शंभुलाल नाग. निवासी सरायपाली, जिला महासमुंद
2. उमेश मनहीरा (24), पिता डमन मनहीरा, निवासी बलांगिर (उडिसा)
3. धिरेंद्र मिश्रा (29), पिता हीरालाल मिश्रा निवसी चारामा, जिला कांकेर