छत्तीसगढ़ में आज मिले 214 नए कोरोना मरीज, रायपुर-दुर्ग-बिलासपुर और जांजगीर में सबसे ज्यादा

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना वायरस के 214 नए मरीजों की पहचान हुई है. जबकि 1 मरीज की कोरोना से मौत हुई है. वहीं प्रदेश में आज 157 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है. प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.9 प्रतिशत है. आज रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और जांजगीर समेत कई जिलों में कोरोना विस्फोट हुआ है. एकाएक कोरोना मरीजों की बढ़ोत्तरी हुई है. कहीं बंदिशों में छूट कोरोना की तीसरी लहर को न्योता न दे दें. आज दुर्ग जिले में 70, रायपुर में 39, बिलासपुर में 19, जांजगीर में 12, रायगढ़ में 9, कांकेर में 8 और बस्तर में 7 कोरोना मरीज मिले हैं.

छत्तीसगढ़ में 9 लाख 86 हजार 778 मरीज कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं. अब कुल एक्टिव मरीज 1 हजार 919 हैं. कोरोना वायरस से अब तक 13 हजार 525 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में आज 22 हजार 412 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.

Chhattisgarh Crimes