सौर ऊर्जा सिस्टम हुआ फेल, ग्रामीणों ने कलेक्टर से सुधरवाने की मांग

Chhattisgarh Crimes

सरकार जहां एक और सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के गांव गांव में सौर ऊर्जा के माध्यम से गांवों मैं रौशनी फैला रही है वहीं दुसरी और राजापडाव क्षेत्र ग्राम पंचायत गरहाडीह के आश्रित ग्राम खरता बेड़ा में विगत 4 माह से सौर ऊर्जा पूरी तरह से बंद होने के कारण बारिश के दिनों में ग्रामवासियों को अंधेरों में रात गुजारना पड़ रहा है। इसकी जानकारी सौर ऊर्जा विभाग को होने के बाद भी इस दिशा में ध्यान नहीं दिया जानें से ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी प्रयासों पर पानी फेर रहा है।

पूरन मेश्राम/छत्तीसगढ़ क्राइम्स

मैनपुर। गरियाबंद जिले के विकासखंड मैनपुर से लगभग 45 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ ग्राम पंचायत गरहाडीह के आश्रित ग्राम खरताबेडा़ जहां मकान संख्या 55 और जनसंख्या लगभग 315 के आसपास है। जहाँ विगत 4 माह से सौर ऊर्जा पूरी तरह बंद है। बंद पड़े सौर उर्जा को ऑपरेटर एवं सुपरवाइजर को सुधार के लिए मांग किए जाने के बाद भी लेटलतीफी की जा रही है। इस दूरस्थ अंचल में शासन की ओर से अंधेरे में उजाला लाने के लिए वैकल्पिक सौर ऊर्जा का व्यवस्था किया गया है। जिसके बंद हो जाने से बच्चों के पढ़ाई के अलावा ग्रामीणों को रात्रि कालीन दैनिक कार्यों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मरम्मत के लिए कई बार सुपरवाइजर को बताया गया उनका जवाब बैटरी एवं इनन्वायटर खराब हो गया है। ऊपर से आदेश आने के बाद मरम्मत करवाने की बात विगत 4 महीना से कही जा रही है। वर्तमान में विद्यालय खुलने जा रही है। ऐसे में इस क्षेत्र के बच्चों को बंद पडे़ सौर ऊर्जा के अभाव में लालटेन का सहारा लेना पड़ सकता है। वही इस संबंध में ग्राम खरता बेड़ा के प्रमुख चैन सिंह मरकाम,रतन लाल मरकाम, रामदेव मरकाम,बाबू लाल मरकाम,जगदीश मरकाम,कुंवर सिंह मरकाम,लक्ष्मण मरकाम, नोहर सिंह,घासू राम,रविंद्र मरकाम,तीजू राम,फूल दास नेताम,वारंगा राम,पुसऊ राम, ओतले राम,वैशाख यादव,नोहर लाल,लीला बाई मरकाम,सोनई बाई,धनई बाई,लीलाबाई मंडावी, ममता बाई,जानकीबाई,हटियारीन बाई,पार्वती बाई,सगा बाई, सोमारी बाई द्वारा बंद पड़े सौर ऊर्जा को मरम्मत करवाने की मांग गरियाबंद जिला के कलेक्टर एवं सौर ऊर्जा विभाग के जिलाधिकारी से किए हैं।