पूर्व विधायक के पुत्र से 22 लाख की ठगी, सिविल लाईन पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। पूर्व विधायक दिलीप लहरिया के पुत्र से 22 लाख की ठगी कर फरार आरोपी को सिविल लाईन पुलिस ने धर दबोचा। मंगला चौक गंगा नगर निवासी आरोपी विक्रम जन्मेजय सिंह प्रार्थी की फर्म में बतौर मैनेजर कार्यरत था लोन दिलाने का झांसा देकर आरोपी ने प्रार्थी के बैंक खाता की डिटेल लेने पश्चात 22 लाख पार कर फरार हो गया था। मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में जुटी सिविल लाइन पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लेकर जेल दाखिल कर दिया गया है।

सिविल लाईन टीआई सनीप रात्रे से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक पुत्र अनूप लहरिया ठेकेदार है। उन्होंने गंगानगर निवासी विक्रम जन्मेजय सिंह को अपने फर्म में प्रबंधक रखा था। विक्रम ने अनूप को कई बार व्यापार के लिए लोन लेने कहा। इस पर उन्होंने मना कर दिया। बार-बार कहने पर अनूप ने उसे अपने फर्म के पेपर दिए। इसके बाद विक्रम ने ठेकेदार से बैंक स्टेटमेंट की कॉपी मांगी। साथ ही नेट बैंकिंक यूजर आइडी और पासवर्ड मांगा। विश्वास जीत चुके आरोपी को प्रार्थी ने बैंक का यूजर आइडी और पासवर्ड दे दिया। इसके कुछ दिन बाद बैंक में अकाउंट खोलने कुछ पेपर में हस्ताक्षर करा लिए। इसके बाद विक्रम ने फर्म से काम छोड़ दिया। विक्रम के काम छोड़ने पर अनूप सरकारी विभागें में पहुंचे।

इस दौरान उन्हें जानकारी मिली कि पीडब्लूडी और ग्रामीण यांत्रिकी विभाग में जमा अमानत राशि और सुरक्षा निधि को विक्रम ने निकाल लिया है। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि विक्रम ने खुद को फर्म का पार्टनर अमानत राशि निकाली है। इसके लिए उन्होंने बैंक वस्तावेज और बैंक के यूजर आईडी व पासवर्ड का उपयोग करते हुए 28 लाख की धोखाधड़ी की है। इसकी जानकारी होने पर ठेकेदार ने सिविल लाइन थाने में शिकायत की है। पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। वही पुलिस ने जुर्म दर्ज करने के बाद आरोपी के घर में दबिश दी और गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से दस्तावेज बरामद कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।