श्रीनगर। पिछले डेढ़ महीनों में जम्मू-कश्मीर में मारे जाने वाले आतंकियों की संख्या में लगभग दोगुना का इजाफा हुआ है। जनवरी से लेकर 15 फरवरी के बीच यहां लगभग 24 आतंकी मारे गए हैं जिसमें से कई विदेशी आतंकवादी भी शामिल हैं। वहीं अगर आधिकारिक आंकड़ों की बात करें तो पिछले साल इसी अंतराल में 8 आतंकी मारे गए थे।
पिछले साल जम्मू-कश्मीर पुलिस के ऊपर हुए आतंकी हमले और आम नागरिकों को निशाना बनाने की वजह से ऑपरेशन तेज हो गए और परिणाम यह हुआ कि बड़ी संख्या में आतंकी ढेर कर दिए गए। इस साल के पहले दो महीनों में पांच सुरक्षाबलों के जवान भी शहीद हुए। वहीं आधिकारिक आंकड़े बताते हैं कि किसी आम नागरिक कि इस दौरान हत्या नहीं हुई।