नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, BSF ने कांकेर में बरामद किए 10-15 किलो वजनी 9 पाइप बम

Chhattisgarh Crimes

कांकेर। कांकेर में एंटी नक्सल ऑपरेशन में तैनात फोर्स के जवानों ने माओवादियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया। कांकेर जिले में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने एक साथ 9 पाइप बम (डायरेक्शनल माइंस पाइप) बरामद किया है। जिस तरह से नक्सलियों ने बड़ी संख्या में बम प्लांट कर रखा था, उससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि माओवादी किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे।

BSF से मिली जानकारी के मुताबिक कांकेर जिले के अति नक्सल प्रभावित कोयलीबेड़ा क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान बीएसएफ की चौथी बटालियन के जवानों ने 9 नग पाइप बम बरामद किए हैं। जवानों ने जुमड़ा के जंगलों में यह बम बरामद किए हैं। एक पाइप बम 10-15 किलो वजनी है। डायरेक्शनल माइंस पाइप को माओवादियों ने जवानों को भारी नुकसान पहुंचाने प्लांट किए। जवानों ने सूझबूझ से नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया। सभी बम को एक्सपर्ट जवानों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया।

बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे नक्सली

बीएसएफ जवानों को सूचना मिली कि नक्सलियों ने जुमड़ा के जंगलों में बड़ी संख्या में पाइप बम प्लांट कर रखे हैं, जिसके बाद जवानों ने सर्चिंग ऑपरेशन चलाया। सावधानीपूर्वक इलाके का निरीक्षण कर 10 से 15 किलो वजनी 9 डायरेक्शनल माइंस बरामद किया है। माओवादियों ने जिस तरह से बड़ी संख्या में बम प्लांट कर रखा था, उससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे। BSF की इस सफलता पर महानिरीक्षक (स्पेशल ऑप्स) ने छत्तीसगढ़ टीम के सभी जवानों को बधाई दी है।

Exit mobile version