पिकअप वाहन पलटने से 25 लोग घायल, 2 की हालत नाजुक

Chhattisgarh Crimes
कवर्धा। कबीरधाम जिले में एक बार फिर से दर्दनाक हादसा हुआ है. बचेड़ी गांव में तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में 25 लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. सभी घायलों को लोहारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां सभी का इलाज जारी है.
यह मामला लोहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बचेड़ी का है. जहां आज रविवार सुबह करीब 7:30 के आसपास एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. पिकअप में 30 लोग सवार थे. हादसे में 25 लोगों को चोटें आई है. घटना के तुरंत बाद घायलों को डायल 112 टीम और संजीवनी 108 एंबुलेंस की मदद से सभी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहारा में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि प्रशासन के सुस्ती रवैया से लगातार जिले में पिकअप हादसे हो रहे हैं. कुछ महीने पहले कुकदूर थाना क्षेत्र में पिकअप हादसा हुआ था, जिसमें 19 लोगों की जान चली गई थी. उसके बावजूद शासन-प्रशासन की सुस्ती रवैया के चलते आए दिन पिकअप हादसे से हो रहे हैं

Exit mobile version