रायपुर। राजधानी रायपुर में कारोबारी के साथ 27 लाख रुपयों की साइबर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आपको बता दे कि इस ठग का शिकार कारोबारी कमल किशोर अग्रवाल हुए है जिनकी NEW PERIPHERALS TECHNOLOGY P LTD. के नाम से मिलेनियम प्लाजा में दुकान स्थित है जहां वे कम्प्यूटर पार्टस एवं पिंटर पार्टस को बेचने का कार्य करते है। कारोबारी अग्रवाल ने बताया कि वह सामानों की खरीदी चाइना देश के संघाई शहर स्थित प्रिंटर माइन लि0 से करते है जिन्हें उनको खरीदी किए हुए सामानों की रकम अदा करना शेष था।
जिस पर 16 फरवरी को कारोबारी अग्रवाल के ईमेल आईडी पर चाइना की कंपनी के ईमेल आईडी bridget@printermayin.com से मैसेज आया कि पूर्व का एकाउंट बंद हो गया है और नए खाते की जानकारी साझा करते हुए उस पर पेमेंट करने की बात कही जिस पर अग्रवाल ने 38248.90 USD का पेमेंट किया गया जो हिन्दुस्तानी करेन्सी में 27,75,340.18/- रूपये होता है।
इसके बाद 16 जून को कारोबारी अग्रवाल को ज्ञात होता है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चीन की कंपनी का ईमेल-आईडी हैक कर उन्हें नए खाता की जानकारी के साथ पैसे भेजने के लिए ईमेल किया गया था जो कंपनी के सही बैंक खाता तक पहुँचा ही नही। इस छल व धोखाधडी की शिकायत अग्रवाल ने गोलबाजार थाना पुलिस को की है जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया