प्रदेश में आज मिले 2873 नए कोरोना मरीज, 8 लोगों की मौत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार अब स्थिर होती दिख रही है। हालांकि चिंता की बात ये है अब रायपुर से ज्यादा मरीज अन्य जिलों में सामने आयेहैं। पिछले करीब 4 महीनों से सबसे ज्यादा मरीज मिलने का रायपुर का रिकार्ड टूट गया है। आज जांजगीर में सर्वाधिक मरीज मिले हैं। हालांकि इन सबके बीच खास बात ये है कि पिछले एक सप्ताह से प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 2500 से 3000 के बीच आ रही है। आज भी कोरोना के 2873 प्रकरण सामने आये हैं। प्रदेश में अब कुल पॉजेटिव मरीजों की संख्या 134612 हो गयी है। वहीं कुल 1871 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। जबकि प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस 27427 हो गये हैं, वहीं 8 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है।

जिलेवार आंकड़ों को देखें तो पिछले कई दिनों सर्वाधिक मरीजों वाले जिलों में खड़े राजधानी रायपुर अब दूसरे जिलों से पिछड़ता जा रहा है। आज सर्वाधिक 353 नये कोरोना जांजगीर चांपा में मिले हैं, जबकि रायपुर में 306 ही मरीज मिले हैं। तीसरे नंबर पर रायगढ़ है, जहां 272 केस मिले हैं। अन्य जिलों की बात करें तो दुर्ग में 168, राजनांदगांव 119, बिलासपुर 123, कोरबा 165, बस्तर 111, कांकेर में 148 मरीज मिले हैं। जबकि बालोद में 90, बेमेतरा में 65, कवर्धा में 73, धमतरी में 98, बलौदबाजार में 64, महासमुंद में 56, गरियाबंद में 24, मुंगेली में 34, सरगुजा में 57, कोरिया में 86, सूरजपुर में 38, बलरामपुर मेंम 38, जशपुर में 36, कोंडगांव में 72, दंतेवाड़ा में 87, नारायणपुर में 15 और बीजापुर में 77 मरीज मिले हैं।

वहीं रायपुर में 2, बलौदबाजार में 1, दुर्ग में 1, बालोद में 1, कवर्धा में 1, जांजगीर में 1 और रायगढ़ में मौत हुई है।