शादी समारोह में चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, 4 लाख नगदी बरामद

Chhattisgarh Crimes

अंबिकापुर। चोरी की सामग्री के साथ पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार 10 दिसंबर को हनुमान प्रसाद अग्रवाल और रामेश्वर लाल अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 9 दिसंबर को वे अपने पूरे परिवार के साथ एक शादी समारोह में गए थे। उस दौरान अज्ञात चोरों ने घर में रखे सोने, चांदी के आभूषण व 50 हजार रुपए नगद चोरी की गई हैं।

इस पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई। पतासाजी के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सहायता से आकाश अग्रवाल और रोशनलाल अग्रवाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आकाश ने बताया कि आवेदक उसका फूफा हैं। जब वह शादी में गया था तब घर के सुनेपन का फायदा उठाकर नगदी व जेवर चोरी किए जाने की बात कबूल की। साथ ही बताया कि चोरी की आभूषण को खपाने के लिए उसने अपने सहयोगी शिवम कुमार माल्या और अजय कुमार माल्या के साथ मिलकर एक ज्वेलर्स को 70 हज़ार रुपए में बेचने और मिली रकम को आपस में बाँट कर खर्च किए जाने की बात कहीं। इस पर पुलिस ने आरोपी मोनू सोनी के कब्जे से गला हुआ सोना व चांदी जिनकी कुल कीमत 4 लाख रुपए बरामद किया। साथ ही मुख्य आरोपी आकाश के कब्जे से 2 मोबाइल भी जब्त की है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।