स्कूल का ताला खुलते ही 3 बच्चे मिले कोरोना पाजिटिव

 सुरक्षा की दृष्टि से 15 दिनों के लिए फिर से लगा स्कूल में ताला

Chhattisgarh Crimes
सूरजपुर।  स्कूल खुलते ही बच्चों में कोरोना के लक्षण सामने आने लगे हैं जिसको लेकर अभिभावकों भी चिंतित हो गए हैं काफी दिनों बाद स्कूलों का ताला खुला तो बच्चे उत्साह से स्कूल जाने लगे मगर कोरोना का भय बना हुआ है। प्रतापपुर क्षेत्र के पंछीडांड हायर सेकेंडरी स्कूल में 3 बच्चों में कोरोना लक्षण सामने आने के बाद स्कूल में फिर से ताला लगा दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंछीडांड स्कूल का ताला जैसे खुला वैसे ही कुछ बच्चों में कोरोना के लक्षण दिखे जिसके बाद शिक्षकों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम से जांच कराया तो कक्षा दसवीं के एक व 12वीं के दो छात्र कोरोना पाजिटिव पाए गए इसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया।सुरक्षा की दृष्टि से स्कूल को सैनिटाइज कराकर 15 दिनों के लिए फिर से ताला लगा दिया गया है।जिला शिक्षा अधिकारी विनोद राय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बच्चों में कोरोनावायरस के लक्षण सामने आए थे जिसके बाद उनका जांच कराया गया और तीन बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि जिले के तमाम स्कूलों में बच्चों में कोरोना के लक्षण दिखने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम से जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं। इधर कोरोना की संभावीत तीसरी लहर को देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट है सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।जिला से लेकर ब्लॉक मुख्यालयों तक स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ा दी गई है। जिले के संवेदनशील कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के निर्देशन में जिला स्वास्थ्य अमला पूरी तरह अलर्ट है।हालांकि अभी जिले में कोरोना की स्थिति सामान्य है मेडिकल बुलेटिन के अनुसार दो-तीन केस ही सामने आ रहे हैं।