3 लाख की इनामी महिला नक्सली ने किया आत्मसमर्पण, कई बड़े घटना में रही शामिल

Chhattisgarh Crimes

दंतेवाड़ा। लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर एक इनामी महिला नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है। उसके उपर 3 लाख के इनाम का घोषणा था। बताया जाता है कि नक्सली कुमारी कड़ती उर्फ रोशनी ओयाम माटवाड़ा एलओएस डिप्टी कमांडर ने पुलिस अधीक्षक व सीआरपीएफ के अधिकारी के समक्ष समर्पण किया। वह भैरमगढ़ एरिया कमेटी में सक्रिय थी।

बता दें कि नक्सलियों के खोखली विचारधारा व भेदभाव से तंग आकर उन्होंने समर्पण किया। समर्पित महिला नक्सली पर 2017 में बुरखापाल सड़क सुरक्षा में लगे जवानों पर हमला कर 25 जवानों की शहादत एवं 11 जवानों को घायल करने, हत्या, फायरिंग, रोड काटने जैसे अन्य घटनाओं में शामिल थी। इस घर वापस आइए अभियान के तहत 139 इनामी व 588 माओवादियों ने अब तक समर्पण कर चुके है।