रायपुर में 3 लाख की उठाईगिरी, कारोबारियों की शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में राजधानी में उठाईगिरी की दो वारदातें हुईं। जानकारी के मुताबिक दो थाना क्षेत्र में 24 घंटे के भीतर लाखों रुपये की दो बड़ी वारदातों को अपराधियों ने अंजाम दिया। शहर के दो कारोबारियों की कार का शीशा तोड़कर लाखों रुपयों भरा बैग लेकर फरार हो गए।

बता दें कि ऐश्वर्या एम्पराय लाभांडी के पार्किंग में खड़ी कार का शीशा तोड़कर बैग में रखे एक लाख 85 हजार रुपये पार कर दिए। पहले मामले में पीड़ित भरत चंदवानी ने तेलीबांधा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं दूसरी घटना आइएमआइ एब्रेसिव कंपनी उरला में घटी, जिसमें कंपनी के बाहर खड़ी कार से एक लाख 70 हजार रुपये की उठाईगिरी हुई। पीड़ित कारोबारी रामकुमार सिंगी ने उरला थाना में एफआइआर दर्ज कराई है।

भरत चंदवानी एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत करता है, शुक्रवार सुबह साढ़े 11 बजे तेलीबांधा स्थित आइसीआइसी बैंक से अपने निर्माणाधीन मकान के इंटीरियर के लिए दो लाख रुपये निकाले थे। इसके बाद वह अपने नए बन रहे मकान में गए, जहां नीचे पार्किंग में खड़ी आई-10 कार का किसी ने शीशा तोड़कर पैसे निकाल लिए और फरार हो गए।

Exit mobile version