नौकरी दिलाने के नाम पर 82 लाख रुपयों की ठगी करने वाले 3 शातिर गिरफ़्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। गल्फ में नोकरी दिलाने के नाम पर 82 लाख रुपयो की ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय ठग गैंग के सरगना समेत 3 शातिर ठग को गिरफ्तार किया गया है। बता दे कि रायगढ़ जिले के एक निजी पावर प्लांट के GM अनु कुमार प्रसाद को आबूधाबी के यमनलार पावर प्लांट में GM की नोकरी दिलाने के नाम पर 82 लाख रुपए लेकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया था जिसकी पीएचक्यू में स्टेट सायबर थाने में FIR दर्ज की गई थी। टीम ने नोएडा से ठग गैंग के सरगना नितिन रावत समेत अभिषेक गुप्ता व विद्यापति मिश्रा को गिरफ्तार किया है व सभी आरोपियों को रायपुर लेकर पहुंची है।

बता दे कि गैंग के 6 और आरोपी अभी फरार है जिनकी तलाश में छग पुलिस जुटी हई है। विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि इस शातिर गैंग के खिलाफ केरल और उड़ीसा राज्य में भी 2-2 एफआईआर दर्ज है। फिलहाल पूछताछ में कई और खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है। यह कार्यवाही स्टेट सायबर थाने ने की है।