माना केम्प में मोबाईल चोरी करने वाले 3 युवक गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। माना केम्प में मोबाईल चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक प्रार्थी धमेन्द्र कुमार सिन्हा ने रिपोट दर्ज करायी कि दिनांक 14.08.21 को इमरतराई शराब दुकान में शराब लेते समय अज्ञात आरोपी द्वारा जेब में रखे दो नग मोबाईल को चोरी किया गया शरब दुकान में एक अन्य रूपेश कुमार ध्रुव का मोबाईल भी चोरी हुआ था आरोपीयो द्वारा 03 नग मोबाईल कुल किमती 22,000/रूप्ये का चोरी किया कि रिर्पोट पर अपराध के 147/21 धारा 379 भादवि पजीबद्ध ।

पुलिस अधीक्षक रायपुर अजय यादव आदेश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) लखन पटले, एंव सीएसपी0 माना लालचंद मोहले, के मार्गदर्शन एंव दिशा निर्देश में निरीक्षक दुर्गेश रावटे के द्वारा टीम बनाकर पता साजी किया गया घटना में उपयोग वाहन स्वानी का पता कर आरोपीयो का पता किया गया आरोपीयो के कब्जे से चोरी किया गया 03 नग मोबाईल किमती 22,000/रूपये एंव प्रकरण में उपयोग ऐक्टीवा वाहन क सीजी 04 एमजी 6901 को बरामद किया गया है आरोपीयो को गिरप्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम

1.गुलामे मोहम्मद उर्फ सोनु पिता इसराफिल मोहम्मद उम्र 22 साल साकिन हरदेलाला मन्दिर शरदा होटल चांदनी चौक ढलान नेहरूनगर थाना टिकरापारा जिला रायपुर

02.उत्तम सारथी पिता केशव सारथी उम्र 19 साल साकिन नेहरूनगर चांदनी चौक थाना टिकरापारा जिला रायपुर छग

03.संतोष जगत पिता स्व0 डांगो जगत उम्र 31 साल साकिन गांधी नगर कालीबांडी थाना कोतवाली जिला रायपुर छग

Exit mobile version