दंतैल हाथी ने दंपति पर किया हमला, महिला की मौके पर ही मौत

Chhattisgarh Crimes

जशपुर। जिले के तपकरा वन परिक्षेत्र में दंतैल हाथी ने बाइक सवार एक महिला को पटक कर मार डाला. वहीं महिला के पति की जान बच गई. वह किसी तरह अपनी जान बचाकर मौके से भागा. एक अन्य घटना में हाथी ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, ग्राम केरसई निवासी बरटोली निवासी रामकुमार और उसकी पत्नी खिज्मती बाई सुबह करीब 6:30 बजे गांव में गुड़ खरीदने जा रहे थे. उसी दौरान गोठान के जंगल के पास अपने दल से अलग हुए एक दंतैल हाथी ने बाजार जा रहे दम्पत्ति के उपर हमला कर दिया, पीछे बैठे महिला को बाइक से खींचकर पटक पटक कर मार डाला,, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई, और मोटरसाइकिल को पटकर चकनाचूर कर दिया. मौके से पति जान बचा कर भाग गया.

Exit mobile version