31 दिसंबर तक लोग कर सकेंगे ‘वर्क फ्राम होम’

Chhattisgarh Crimes

दिल्ली। देश में जारी कोरोना महामारी के संकट के बीच सरकार ने वर्क फ्राम होम नियम को लेकर नया आदेश जारी किया है। अब इसको सरकार ने 31 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया है।

दरअसल, आईटी, बीपीओ सेक्टर और अन्य सेवा प्रदाता कंपनियों के कर्मचारी अब 31 दिसंबर तक वर्क फ्रॉम होम यानी घर से काम कर सकेंगे। दूरसंचार विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। गौरतलब है कि आईटी कंपनियों में करीब 90 फीसदी कर्मचारी अभी घर से काम कर रहे हैं। इसकी अवधि 31 जुलाई को खत्म हो रही थी। जिससे पहले सरकार ने ये नया आदेश जारी कर दिया है।

सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए नैसकॉम की अध्यक्ष देबजानी घोष ने कहा, इससे कारोबार जारी रहेगा और कर्मचारी भी सुरक्षित रहेंगे। इस बारे में दूरसंचार विभाग ने देर रात ट्वीट कर कहा कि, दूरसंचार विभाग ने कोविड-19 के कारण व्याप्त चिंता को देखते हुए घर से काम करने की सुविधा के लिए सेवा प्रदाताओं की खातिर नियम और शर्तों में छूट को 31 दिसंबर 2020 तक के लिए और बढ़ा दिया है। गौरतलब है कि आईटी कंपनियों के लगभग 85 प्रतिशत कर्मचारी इस समय वर्क फ्राम होम के तहत घर से काम कर रहे हैं।

Exit mobile version