32 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 4 पर था एक-एक लाख रुपए का इनाम

Chhattisgarh Crimes

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. माओवादियों की खोखली विचारधारा से परेशान और सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर 32 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. आत्मसमर्पित नक्सलियों में से 4 पर एक-एक लाख रूपए का इनाम था.

अब यह नक्सली समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे और रोजगार के मौके हासिल करेंगे. नक्सलियों ने नक्सल संगठन के आदिवासियों के प्रति हिंसात्मक रवैये और खराब जीवन शैली से तंग आकर माओवाद का रास्ता छोड़ा है.

जानकारी के मुताबिक, सभी नक्सली बारसुर इलाके में लंबे समय से सक्रिय थे. माओवादियों ने एसपी अभिषेक पल्लव के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. बता दें नक्सलियों के खिलाफ प्रदेश में सख्त अभियान जारी है. यही वजह है कि बड़ी तादाद में नक्सली हिंसा के रास्ते को छोड़ अब मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं.