इंद्रावती भवन में चार दिन में मिले 37 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, एक की मौत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। इन्द्रावती भवन में कोरोना बम फूटा है. पिछले चार दिनों में 37 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, वहीं एक कर्मचारी की मौत हुई है. आशंका इस बात की है कि आज रिपोर्ट आने के बाद संक्रमितों की संख्या और बढ़ सकती है.

जानकारी के अनुसार, इंद्रावती भवन में कोरोना संक्रमण के हिसाब से सबसे ज्यादा खराब हालत पशु चिकित्सा विभाग की है, जहां के नौ अधिकारी-कर्मचारी में से चार आईसीयू में भर्ती हैं. वहीं उच्च शिक्षा विभाग में अब तक सात लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. गिने-चुने विभाग के कर्मचारी ही इससे बचे हुए हैं.

अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के महासचिव ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए रोस्टर में ड्यूटी लगाने की माँग की है. इस संबंध में मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा गया है. कमल वर्मा ने कहा कि एक-दो विभाग को छोड़कर सभी विभाग में अधिकारी-कर्मचारी कोरोना संक्रमित हैं. इसके पीछे बड़ी वजह बस संचालन में लापरवाही बताई जा रही