सूने मकान में लाखों रुपए की चोरी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर में शातिर चोरों ने एक मकान में लगे ताले का स्क्रू खोलकर लाखों की चोरी कर ली। सुबह जब काम पर जा रही बाई ने देखा तो कॉल कर सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने जांच कर 4 नाबालिगों को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी के गहने सहित अन्य सामान बरामद हो गया। मामला उरला थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, कैलाश नगर, बिरगांव निवासी गौतम घोष रायपुर में ट्रांसपोर्ट कंपनी चलाते हैं। वह परिवार के साथ 19 अक्टूबर से कोलकाता गए हुए हैं। यहां मकान की देखरेख उनकी कंपनी का मैनेजर भनपुरी निवासी भूपेंद्र प्रताप सिंह कर रहा था। भूपेंद्र ने पुलिस को बताया कि 20 अक्टूबर की रात जब वह पहुंचा तो मकान में ताला लगा हुआ था। पुलिस ने जांच की तो सीसीटीवी फुटेज में एक नाबालिग दिखाई दिया। पुलिस ने उसे पकड़ा तो बताया कि 3 अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात की है। इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़ लिया। उनकी निशानदेही पर चोरी किए गए गहने, रुपए और अन्य सामान भी बरामद कर लिया गया है।