सार्वजनिक स्थान में चाकू लहराते 4 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। सार्वजनिक स्थान में चाकू लहराते 3 आरोपी एवं 01 विधि के साथ कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक थाना माना कैम्प क्षेत्रान्तर्गत एयरपोर्ट पास निर्माणाधीन नये रनवे रोड पर कुछ लड़कों द्वारा अपने हाथ में चाकू लेकर चाकू को लहराने का विडियो वायरल हुआ था। विडियो को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए प्रभारी सायबर सेल एवं थाना प्रभारी माना कैम्प को विडियो में चाकू लहराते हुए दिख रहे लड़कों के संबंध में पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।

जिस पर सायबर सेल एवं थाना माना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा लड़कों की पतासाजी करते हुए 01. शेख अब्बास पिता शेख गफ्फार उम्र 20 साल निवासी काशीराम नगर मस्जिद के पास थाना तेलीबांधा रायपुर। 02. वासु सोनी पिता चंदू सोनी उम्र 22 साल निवासी श्रीराम मैदान के पास संतोषी नगर थाना टिकरापारा रायपुर। 03. देव कुमार मण्डावी पिता राजेश मण्डावी उम्र 20 साल निवासी गुरूमुख सिंह नगर पचपेढ़ी नाका थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर। 04. विधि के साथ संघर्षरत एक बालक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लहराया गया चाकू जप्त कर आरोपियों/अपचारी के विरूद्ध थाना माना कैम्प में अपराध क्रमांक 21/22 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।

Exit mobile version