शादी से आठ दिन पहले युवक ने लगाई फांसी

Chhattisgarh Crimes

धमतरी। आठ दिन बाद जिस युवक की शादी थी आज उसका शव उसके घर के कमरे में मिला है। मृतक युवक नगर पंचायत नगरी में बाबू के पोस्ट पर पदस्थ था। फिलहाल शव के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। साथ ही पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मूताबिक घटना नगरी थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 4 की है। मृतक का नाम नरेंद्र साहू था। बताया जा रहा है कि, मृतक युवक जी शादी रायपुर में तय हुई थी और 6 फरवरी को शादी थी। घर मे शादी को लेकर खुशी का माहौल था। लगभग कार्ड भी बांटा जा चुका था और सभी घर में शादी को लेकर तैयारियां में व्यस्थ थे। इस बीच बेटे का शव आज सुबह उसके कमरे में फंदे पर लटका देख कर सभी के होश उड़ गए उनके बेटे ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसकी जांच पुलिस कर रही हैं।

वहीं पुलिस ने मृतक युवक के मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही सभी एंगल से मामले की जांच कर परिजनों से पूछताछ भी कर रही है।

Exit mobile version