24 घंटे में कोरोना वायरस के आए 48 हजार नए मामले

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। पिछले 24 घंटे के अंदर भारत में कोरोना वायरस के कुल 48 हजार 698 नए मामले दर्ज किए गए हैं। देश में टीकाकरण में तेजी आने के साथ ही कोरोना के सक्रिय मामले भी घटते जा रहे हैं। राहत की बात यह है कि अब देश में कोरोना के इलाजरत मरीज घटकर 6 लाख से नीचे आ गए हैं। 86 दिनों बाद ऐसा हुआ है जब कोरोना के सक्रिय मामले इतने घटे हों।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब एक्टिव केस कुल संक्रमण के मामलों के सिर्फ 1.97 फीसदी ही रह गए हैं। मौजूदा समय में देश में कोरोना के कुल 5 लाख 95 हजार 565 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं, अभी तक कोरोना से देश में कुल 2 करोड़ 91 लाख 93 हजार 85 लोग ठीक हो चुके हैं।

हालांकि, इसी अवधि में कोरोना ने 1 हजार 183 लोगों की जान भी ले ली है। अब तक देश में कोरोना से कुल 3 लाख 94 हजार 493 लोगों की जान गई है।

बीते 24 घंटे में कोरोना से कुल 64 हजार 818 मरीज ठीक हुए हैं। लगातार 44वें दिन कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या इसके नए मामलों से ज्यादा रही है। वहीं, संक्रमण से ठीक होने वालों की दर भी अब बढ़कर 96.72 फीसदी पर पहुंच गई है और साप्ताहिक संक्रमण दर भी 2.97 प्रतिशत ही रह गया है।

Exit mobile version