छत्तीसगढ़ में सोमवार को कोरोना के 482 नए केस

रायपुर. छत्तीसगढ़ में दो दिन की राहत के बाद सोमवार को फिर कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 482 पहुंच गई. शनिवार और रविवार को 259 और 133 नए केस आए थे. हालांकि इस दौरान टेस्ट भी कम हुए थे. सोमवार को पांच हजार से ज्यादा टेस्ट हुए. इस वजह से मरीजों की संख्या भी बढ़ गई. हालांकि राहत की बात यह है कि एक भी मौत नहीं हुई है. अब एक्टिव मरीजों की संख्या 3090 हो गई है.

प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना से तीन मौतें हुई थी. इनमें एक की मौत कोरोना तो दो अन्य की को-मॉर्बिडिटी के कारण जान गई थी. शुक्रवार को 5344 टेस्ट हुए थे. इस दिन 518 पॉजिटिव मामले आए थे. शनिवार और रविवार को छुट्टी थी, इसलिए टेस्ट भी कम हुए. हालांकि रविवार को 133 नए केस के साथ-साथ एक की मौत का मामला भी सामने आया था.

Exit mobile version