कवर्धा। लोहारा व पुलिस चौकी दशरंगपुर पुलिस ने एटीएम का क्लोन बनाकर ठगी करने वाले इंटर स्टेट आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पांच आरोपित एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर ठगी करते थे। इतना ही नहीं बीते चार वर्षों में देश के अलग-अलग राज्यों में घटना को अंजाम दे चुके हैं। आरोपितों के पास से एक लेपटाप, एटीएम कार्ड स्कीमर, एटीएम क्लोंनिग, मशीन और 15 एटीएम कार्ड (जिनकी अनुमानित कीमत 40 हजार रुपये) और नकद नौ हजार रुपये व एक कार जब्त किया है। सभी आरोपित आदतन अपराधी हैं, जो छत्तीसगढ, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, हरियाणा में भी घटना को अंजाम दे चुके हैं।
लोहारा थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि 6 अगस्त को तिलईभाठा निवासी नरेंद्र वर्मा पिता लखन वर्मा (26) ने रिेपोर्ट दर्ज कराया कि 30 जुलाई को जिला सहकारी बैंक लोहारा में एटीएम से पैसा निकालने के लिए गया था और एटीएम से 30 हजार रुपये अपने खाते से निकाला था। एटीएम निकासी की दौरान वहां पर तीन अज्ञात व्यक्ति पूर्व से उपस्थित थे, जिनके द्वारा धोखे से प्रार्थी के एटीएम कार्ड को स्केन कर लिए और अन्यत्र एटीएम से 03 अगस्त को 22 हजार रुपये नरेंद्र के खाते से निकाले जाने का एसएमएस आया। इसी मामले की जांच के दौरान आरोपित को पकड़ा गया।
थाना में शिकायत के बाद जिले के सभी थानों में नाकाबंदी कराई गई। पतासाजी के दौरान दशरंगपुर चौकी मे एटीएम के पास नाकाबंदी टीम को संदिग्ध कार दिखाई दिया, जो चेकिंग टीम को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे, जिसे चौकी दशरंगपुर टीम के द्वारा काफी मशक्कत के बाद घेराबंदी कर पकड़ा गया। थाना प्रभारी लोहारा को फोन के माध्यम से अवगत कराया गया। पूछताछ पर संदिग्धों द्वारा अपना नाम पता बताया। इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ।