कोरोना से 6 दिन में रिकवर हो रहे हैं बच्चे !

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली. मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़ समेत भारत के 10 से ज्यादा राज्यों ने स्कूल खोल दिए हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में 600, छत्तीसगढ़ में 18 और गुजरात में 4 स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव आए। इन्फेक्शन के डर से पेरेंट्स बच्चों को स्कूल भेजने को तैयार नहीं हैं। जिन राज्यों में स्कूल खुले हैं, वहां 20% से अधिक अटेंडेंस नहीं लग रही है। ऐसे पेरेंट्स के लिए किंग्स कॉलेज लंदन की नई स्टडी रिपोर्ट राहत लेकर आई है।

द लैंसेट चाइल्ड एंड अडोलेसेंट हेल्थ जर्नल में छपी यह रिपोर्ट कहती है कि कोविड-19 से इन्फेक्टेड बच्चे 6 दिन में रिकवर कर जाते हैं। उन्हें लॉन्ग कोविड होने का खतरा भी बेहद कम है। 20 में से सिर्फ 1 बच्चे में 4 हफ्ते से अधिक समय तक लक्षण दिखे हैं। पर अच्छी बात यह है कि बच्चे 8 हफ्ते में पूरी तरह ठीक हो रहे हैं।

किंग्स कॉलेज लंदन के रिसर्चर्स ने यह स्टडी कोविड ऐप ‘जो’ की मदद से की है। इस ऐप का इस्तेमाल पेरेंट्स और बच्चों की देखरेख करने वाले करते हैं। ऐप में 5 से 17 साल के 2.5 लाख से अधिक बच्चों का हेल्थ डेटा है। सितंबर 2020 से फरवरी 2021 के बीच 7 हजार बच्चों में कोविड-19 के लक्षण दिखे।

1,734 बच्चों के कोरोना से इन्फेक्ट होने और पूरी तरह ठीक होने का समय पता किया। 5-11 साल के बच्चों को कोरोना को हराने में 5 दिन लगे। वहीं 12 से 17 साल के बच्चों को रिकवर होने में 7 दिन तक लग गए। इनमें बहुत कम बच्चे ऐसे थे जिनमें कोरोना के लक्षण 4 हफ्तों तक दिखे।

रिसर्चर्स का कहना है कि बच्चों में कोरोना के गंभीर लक्षणों का खतरा काफी कम है। कई बच्चे एसिम्प्टोमेटिक रहे तो वहीं ज्यादातर में मामूली लक्षण नजर आए। बच्चों में सबसे कॉमन लक्षणों में सिरदर्द, थकान, गले में खराश और गंध की पहचान न कर पाना शामिल है।