पेंड्रा में मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतरकर पलटे

Chhattisgarh Crimes

पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मंगलवार को कोयला लोड मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए। बताया जा रहा है कि यह मालगाड़ी बिलासपुर की ओर जा रही थी, तभी भनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास हादसा हो गया।

हादसे के तुरंत बाद रेलवे के कर्मचारी और अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। राहत कार्य शुरू किया। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मालगाड़ी के डिब्बे पलटने से ट्रैक पर कोयले का ढेर लग गया है, जिससे रेलवे यातायात बाधित हो सकता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे की आवाज सुनकर वे मौके पर पहुंचे। इस दौरान मालगाड़ी के डिब्बे पलटे पड़े थे। हादसा कैसे हुआ है, उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। वहीं रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं, जो रेलवे ट्रैक पर पड़े कोयले को हटवाएंगे।