कांग्रेस नेत्री के घर नकदी समेत 5 लाख के सोने के ज्वेलरी चोरी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी के नहरपारा स्थित कांग्रेस नेत्री के घर से नकदी और लाखों के जेवर लेकर चोर फरार हो गए हैं. कांग्रेस नेत्री ने अज्ञात चोर के खिलाफ गंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार, रविवार शाम 7 बजे के आसपास गंज के नहरपारा में स्थित कांग्रेस नेत्री उषा रंजन श्रीवास्तव के घर में कोई अनजान व्यक्ति आया. घर के सदस्यों ने उसे पानी दिया फिर वह काफी देर बैठा रहा, जब उसके जाने के दो तीन घण्टे के बाद चेक किया गया तो सोने के जेवरात और कुछ नकदी नहीं था.

घर में आया वह व्यक्ति कौन था उसकी जानकारी किसी को नहीं है. चोरी की शिकायत गंज थाने के की गई है. वहीं हैरत की बात यह है कि जिस जगह चोरी हुई वहीं पर रखे चांदी के जेवरात को चोर नहीं ले गया बल्कि वह सिर्फ सोने के जेवरात लेकर फरार हुआ है.

मामले में गंज टीआई विजय यादव का कहना है कि 5 लाख के सोने के जेवर की चोरी है. घटना के दिन उस घर में कोई अनजान व्यक्ति आया था. घर में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है. मामले में जांच की जा रही है लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया है.