रायपुर जिले के 7 विधानसभा सीटों में 5 राउंड की गिनती पूरी, सभी सीटों में भाजपा को बढ़त

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 (CG Assembly Election 2023) के दो चरणों में हुए मतदान का मतगणना जारी है. मतगणना के अब तक जो रुझान आए हैं उसमें बीजेपी बढ़त बनाई हुई है. जिसमें भाजपा 51, कांग्रेस 37 और अन्य 2 पर आगे चल रही है. वहीं रायपुर जिले के 7 विधानसभा सीटों 5 राउंड के गिनती के बाद भाजपा सभी सीटों में कब्जा बनाई हुई है.

 

रायपुर जिले के 7 विधानसभा में कौन कहां आगे

रायपुर पश्चिम – राजेश मूणत (भाजपा) 6376 वोटों से आगे
रायपुर उत्तर – पुरंदर मिश्रा (भाजपा) 8000 वोटों से आगे
रायपुर दक्षिण – बृजमोहन अग्रवाल (भाजपा) 5000 वोटों से आगे
रायपुर ग्रामीण – मोती लाल साहू (भाजपा) 9100 वोटों से आगे
धरसींवा – अनुज शर्मा (भाजपा) 7653 वोटों से आगे
आरंग – खुशवंत साहेब (भाजपा) 1200 से आगे
अभनपुर – इंद्रकुमार साहू (भाजपा) 4547 वोटों से आगे

Exit mobile version