रायपुर में 5 हजार किलो नकली पनीर जब्त : केमिकल से बनाया, रोजाना 1000 किलो सप्लाई; रेलवे स्टेशन-बस स्टैंड से खाद्य विभाग ने किया जब्त

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। में खाद्य विभाग ने 5100 किलो नकली पनीर पकड़ा है। विभाग ने सोमवार को रेलवे स्टेशन और भाठागांव बस स्टैंड में दूसरे राज्यों से आने वाली नकली पनीर की खेप जब्त की। अधिकारियों ने बताया कि रायपुर रेलवे स्टेशन में मध्यप्रदेश से 49 बॉक्स और बस के जरिए पुणे की एक डेयरी से 53 बॉक्स पनीर आए थे।

अफसरों के मुताबिक डालडा, स्कीम मिल्क पाउडर पाम ऑयल को मिलाकर पनीर तैयार किया गया है। जांच के दौरान जो दस्तावेज मिलें है, उसमें एक किलो पनीर की कीमत 171 रुपए लिखी है। हालांकि सैंपल जांच के लिए लैब भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। रायपुर में रोजाना अलग-अलग राज्यों से 1000 किलो नकली पनीर की सप्लाई की बात सामने आई है।

पनीर की खेप कोई लेने नहीं पहुंचा

फूड डिपार्टमेंट ने नकली पनीर के कुल 102 बॉक्स पकड़े हैं। एक बॉक्स में 50 किलो पनीर भेजा गया था। जिसका कुल वजन 5100 किलो है। अधिकारियों ने बताया कि पनीर की बड़ी खेप किसने मंगवाई है, इसकी जांच की जा रही है। लंबा इंतजार करने के बाद भी कोई पनीर लेने नहीं पहुंचा है, जिसके बाद पनीर को जब्त किया गया है। वहीं बस के जरिए यह सामान कौन सी डेयरी में आया है। यह पता लगाया जा रहा है।

Chhattisgarh Crimes
रेस्टोरेंट, होटल, कैफे, शादी-पार्टियों में सप्लाई

अलग-अलग राज्यों से रायपुर के कुछ डेयरी संचालक ऑर्डर पर नकली पनीर मंगवाते हैं और इसे छोटे डेयरी संचालकों को बेचते हैं। इसके साथ ही रेस्टोरेंट, होटल, कैफे शादी-पार्टियों का काम करने वाले कैटरर्स को पनीर बड़ी मात्रा में बेचा जा रहा है।

इस तरह बनाते हैं नकली पनीर

नकली पनीर को बनाने के लिए खराब दूध, आटा, डिटर्जेंट पाउडर, पाम ऑयल, ग्लिसरॉल मोनोस्टियरेट पाउडर जैसी चीजों को मिलाया जाता है। इसके अलावा असली पनीर के जैसा शेप (आकार) देने के लिए नकली पनीर में सल्फ्यूरिक एसिड का इस्तेमाल किया जाता है। ये सभी चीजें शरीर के लिए नुकसानदायक होती हैं।

नकली पनीर में मौजूद केमिकल किडनी और लिवर को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
नकली पनीर खाने से फूड पॉइजनिंग, पेट दर्द, अपच या उल्टी जैसी हेल्थ प्रॉब्लम्स हो सकती हैं।
कुछ लोगों को नकली पनीर खाने से स्किन एलर्जी होने का भी खतरा रहता है।

इस तरह करें नकली पनीर की पहचान

आप घर में भी असली पनीर की पहचान कर सकते हैं। इसका सबसे आसान तरीका है कि इसे हाथों से मसलकर देखें। ऐसा करने पर नकली और मिलावटी पनीर का चूरा बन जाएगा क्योंकि यह पाउडर मिल्क से बनाया जाता है। जबकि असली पनीर ज्यादा सॉफ्ट होता है।