नया रायपुर के लिए जमीन देने वाले 500 किसानों को 3 साल से नहीं मिल रहा बोनस

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। नया रायपुर के लिए जमीन देने वाले किसानों को 3 साल से बोनस की राशि नहीं मिल रही है। अनुबन्ध के अनुसार नया रायपुर की बसाहट के लिए जमीन देने वाले किसानों को प्रति एकड़ 15-15 हजार रुपए सालाना बोनस देना तय हुआ था। मगर कांग्रेस की सरकार आने के बाद से पिछले 3 साल से किसानों को ये कह कर बोनस नहीं दिया जा रहा है कि ऑडिट में आपत्ति हुई है। इतना ही नहीं अभी तक किसानों को घर बनाने के लिए 12 सौ वर्गफीट जमीन भी नहीं दी गई है। सेंध गांव में करीब 30 किसानों का बोनस रोका गया है। इसी तरह नया रायपुर क्षेत्र के 27 गांव के करीब 500 किसान हैं जिन्हें बोनस नहीं मिल रहा है।

इस कोरोना काल में आर्थिक संकट से जूझ रहे किसानों को बोनस की राशि नहीं मिलने से दोहरे संकट से गुजरना पड़ रहा है। प्रभावित किसानों का कहना है कि वो इस संबंध में मुख्यमंत्री, मंत्री और एनआरडीए के अफसरों से कई बार मिलकर आवेदन भी दे चुके हैं, लेकिन अब तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है । अब वे इसको लेकर कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं।

इस सम्बंध में मंत्री रविन्द्र चौबे का कहना है कि अनुबंध के अनुसार अगर बोनस नहीं दिया जा रहा है तो वो खुद किसानों को उनके हक की राशि दिलवाने की कोशिश करेंगे।