चरवाहे सहित 55 बकरे-बकरियों की गाज की चपेट में आने से मौत

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। आकाशीय बिजली गिरने के चलते एक बड़ी घटना सामने आयी है। जिले के फिंगेश्वर विकासखंड के सहसपुर गाँव मे कुछ देर पहले हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरी और इस दौरान सरगी नाला के करीब पेड़ के नीचे खड़ा हुआ 22 साल का नवयुवक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया. जिसके चलते युवक की मौत हो गयी साथ ही इस दौरान वहाँ मौजूद चार दर्जन से भी अधिक बकरा बकरियाँ भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए जिसके चलते उनकी भी मौत हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही पांडुका थाना पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गए है। बता दें मौसम विभाग द्वारा लगातार आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली से बचने लोगों को अपील भी की गयी है। भारी बारिश या तूफान होने के दौरान पेड़ के नीचे नही खड़े होने की हिदायत मौसम विभाग द्वारा दी गयी है।