छत्तीसगढ़ में आज मिले 56 नए कोरोना मरीज, 3 जिलों अचानक बढ़े मरीज

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना वायरस के 56 नए मरीजों की पहचान हुई है. जबकि एक भी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई है. वहीं प्रदेश में आज 46 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है. प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.18 प्रतिशत है.

छत्तीसगढ़ में 9 लाख 90 हजार 803 मरीज कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं. अब कुल एक्टिव मरीज 364 हैं. कोरोना वायरस से अब तक 13 हजार 557 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में आज 30 हजार 330 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.

छत्तीसगढ़ में आज 12 जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है. जिसमें बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, महासमुंद, गरियाबंद, मुंगेली, गौरेला पेंड्रा मरवाही, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर और नारायणपुर शामिल है. कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने और रोज कम संख्या में नए मरीज मिलने के कारण कोविड-19 के सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट आ रही है.

Exit mobile version