छत्तीसगढ़ में आज 5680 नए कोरोना मरीज, 146 लोगों की हुई मौत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत की रफ्तार घट नहीं रही है। आज भी प्रदेश में 146 लोगों की मौत हुई है। हालांकि मरीजों की संख्या में जरूर कमी आयी है, लेकिन मौत के आंकड़ों में कमी नहीं होना सरकार के लिए बड़ी चिंता की बात है। प्रदेश में आज सर्वाधिक मौत रायगढ़ में हुई है। रायगढ़ में आज 14 लोगों की जान गयी है, जबकि बिलासपुर में 14 लोगों ने दम तोड़ा है। जांजगीर में 12, मुंगेली में 11 और गौरेला-पेड्रा-मरवाही में 10 लोगों की जान गयी है। दूसरे राज्यों के भी 13 मरीजों की आज मौत हुई है।

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 5680 नये मरीज मिले हैं, हालांकि आज नये मरीज की तुलना में 9448 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य हुए हैं। प्रदेश में एक्टिव केस अब घटे हैं। मौजूदा वक्त में प्रदेश में 85 हजार 868 एक्टिव केस हैं। रायगढ़ में आज सबसे ज्यादा 441 नये मरीज मिले हैं, वहीं सूरजपुर में आज 436 नये केस आये हैं। कोरबा में 387, रायपुर में 309, जांजगीर में 363, बलरामपुर में 309 नये मरीज मिले हैं।

Chhattisgarh Crimes