59 पेटी शराब जब्त, सब्जी की आड़ में तस्करी करते पकड़ाया

Chhattisgarh Crimes

बलौदाबाजार। आबकारी विभाग ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. आबकारी विभाग ने सब्जी की आड़ में शराब की सप्लाई कर रही 2 गाड़ियों को जब्त किया है. दोनों गाड़ियों से 59 पेटी मध्यप्रदेश की गोवा शराब मिली है. जब्त शराब की कीमत 3 लाख से अधिक बताई जा रही है.

बता दें कि आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर को मुखबिर से शराब तस्करी करने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर सुहेला हथबंद मार्ग में एक पिकअप और लग्जरी वाहन को पकड़ा है. इंस्पेक्टर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर नाकेबंदी की गई थी, जिसके बाद जांच के दौरान एक सब्जी से भरी गाड़ी में मध्यप्रदेश की गोवा शराब मिली. साथ ही एक अन्य वाहन की भी जांच की गई, जिसमें 9 पेटी शराब पाई गई. मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Exit mobile version