
बिलासपुर। बीती रात पार्टी मनाने जा रहे दो पक्षों के मध्य हुए विवाद के बाद चाकू मारकर आकाश वर्मा की हत्या कर दी गई हत्या कर मौके से फरार आरोपियों को कोनी पुलिस ने देर रात धरदबोचा हत्या मामले में 2 नाबालिग सहित 6 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है ।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात मुख्य आरोपी दीपक पिल्ले व उसके साथी पार्टी मनाने कोनी से निकलकर सेमरा गांव जा रहे थे ग्राम जलसो के आगे भरारी पुल के पास 10-12 लड़के फार्म हाउस से निकलकर आ रहे थे दोनों पक्ष साईड लेने की बात को लेकर गाली – गलौच करते हुए आपस में मारपीट करने लगे। इसी बीच आरोपी दीपक पिल्ले द्वारा मौका देखकर अपने पास रखे चाकू से मृतक आकाश वर्मा के सीने में वार कर दिया , जिससे मृतक वहीं गिर गया तत्पश्चात सभी आरोपी मौके से भाग गये । आरोपियों में दो विधि से संघर्षरत बालक भी है । आरोपियों एवं विधि से संघर्षरत् बालकों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।
हत्या की जानकरी मिलते ही पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के मार्गदर्शन में कोनी थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में तत्काल डायल -112 के स्टाफ व थाना स्टाफ की कुल 03 टीम बनाकर आरोपियों के छिपने के संभावित जगहों खेत , खलिहान , रोड़ , घर एवं टोल प्लाजा , फार्म हाउस में सतत् छापेमारी की गई पुलिस की कड़ी नाकेबंदी व छापेमारी के फलस्वरुप घटना में शामिल सभी आरोपियों को विभिन्न जगहों से अभिरक्षा में लिया गया
कोनी पुलिस ने हत्या के आरोपी दीपक पिल्ले उर्फ बड़ा कल्लन उर्फ सोनू पिता राजु पिल्ले , उम्र 22 वर्ष , रवि सोनी पिता लीलाधर सोनी , उम्र 20 वर्ष , प्रिन्स सिंह पिता स्व.मनीष सिंह , उम्र 23 वर्ष , कुनाल पिल्ले उर्फ छोटे कल्लन पिता राजु पिल्ले , उन 22 वर्ष और दो अन्य विधि से संघर्षरत बालक को पकड़ा है जिन्होंने हत्या करना स्वीकार किया है ।