रायपुर। रायपुर रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने एक युवक से करीब साढ़े 7 लाख रुपए जब्त किए हैं। ये रुपए पुलिस को स्टेशन पर आने-जाने वाले संदिग्ध यात्रियों की चेकिंग के दौरान व्यक्ति के पास मौजूद बैग से बरामद हुए। युवक रुपयों से संबंधित कोई कागजात या रसीद नहीं दिखा सका, जिसके बाद इसे जब्त कर लिया गया। ये पूरी कार्रवाई RPF और गंज थाना पुलिस ने मिलकर की है।
अब तक चेकिंग में साढ़े 47 लाख रुपए कैश जब्त किए जा चुके हैं। गंज थाना पुलिस अपने एरिया में बैरिकेडिंग और पैदल पेट्रोलिंग कर लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। इस दौरान बुधवार की शाम रेलवे स्टेशन पर भी आरपीएफ के साथ मिलकर पुलिस वहां आने-जाने वाले संदिग्ध यात्रियों से पूछताछ कर रही थी। इस दौरान लोगों के सामानों की चेकिंग भी हो रही थी।
ट्रेन से उतरते ही पूछताछ के बाद चेकिंग
तभी पुलिस ने ट्रेन से रायपुर स्टेशन पहुंचे एक संदिग्ध युवक को रोका। उसने खुद की पहचान 24 साल के अमन गुप्ता जिला बलांगीर ओडिशा बताया। जब पुलिस ने उसके बैग की चेकिंग की, तो उसमें 7 लाख 58 हजार रुपए मौजूद थे। ट्रेन में सवार एक व्यक्ति के पास इतने सारे नगद रुपए देखकर पुलिस ने उससे कागजात की मांग की। जब पुलिस ने उस युवक से इन रुपयों के बारे में पूछा, तो वो गोलमोल जवाब देकर गुमराह करने की कोशिश करने लगा। उसके पास इन पैसों को लेकर कोई वैध डॉक्यूमेंट्स भी मौजूद नहीं थे। इसके बाद पुलिस ने इन रुपयों को जब्त कर लिया है।