एयर कंडीशनर की ग्रिल तोड़कर आर्टिफिशियल ज्वेलरी की दुकान में साढ़े 7 लाख की चोरी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर के मौदहापारा थाना क्षेत्र से महज 500 मीटर की दूरी पर आर्टिफिशियल ज्वेलरी दुकान में लाखों की चोरी हुई है। चोर एयर कंडीशनर की ग्रिल तोड़कर खिड़की के सहारे दुकान के अंदर घुसे। फिर दुकान के गल्ले में रखे 5 लाख रुपए कैश, करीब ढाई लाख की ज्वेलरी और अन्य सामान चोरी कर ले गए।

पीड़ित भावेश जैन ने शिकायत में बताया कि वो शंकर नगर में किराए के मकान पर रहता है। उसकी जयस्तंभ चौक स्थित जयराम कॉम्प्लेक्स में पद्मावती ज्वेलरी नाम की आर्टिफिशियल ज्वेलरी की शॉप है। हर दिन की तरह वो शनिवार रात करीब सवा 9 बजे दुकान बंद कर घर चला गया।

​​​​​​​अगले दिन रविवार सुबह 11 बजे के करीब दुकान आया, तो अंदर सामान पूरी तरह बिखरा हुआ था।​​​​​​​ गल्ले का ताला तोड़कर उसमें रखे 5 लाख रुपए कैश चुरा लिए। डेढ़ लाख कीमती करीब 150 नग हार, इयररिंग और बेंगल जैसे कई प्रोडक्ट भी दुकान से गायब थे। जिसकी कुल कीमत साढ़े 7 लाख रुपए है।

बताया जा रहा है कि चोर दुकान के बाजू में स्थित सकरी गली से अंददर घुसा था। ये गली ड्रेनेज सिस्टम की सफाई के लिए बनाई गई है। पुलिस को शक है कि चोर ने इस रास्ते से घुसने के लिए पहले रेकी की थी। उसे दुकान में विंडो AC और ग्रिल होने की जानकारी पहले से थी। चोर मुंह में कपड़ा बांधकर पहुंचा था। उसे शटर के ताले तोड़ने की भी जरूरत नहीं हुई। हालांकि इस मामले में पुलिस एफआईआर दर्ज कर चोर की तलाश में जुट गई है।

बता दें कि पिछले महीने पंडरी के ज्वेलरी दुकान में नौकर ने करीब 5 लाख रुपए कीमती 3 गोल्ड रानी हार का सेट चोरी कर लिया था। नौकर ने मालिक के विश्वास का फायदा उठाया और अपने पास रखी दुकान की चाबी से डुप्लीकेट चाबी बनवा लिया था। हालांकि घटना के कुछ दिन के भीतर ही पुलिस में चोर को गहने समेत गिरफ्तार कर लिया था।