सट्टा खिलाते 7 आरोपी गिरफ्तार, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पुलिस ने मारा छापा

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित मकान में टी-20 वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा खिलाते 7 आरोपी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक सायबर सेल की टीम को सूचना मिली थी, कि बाग्लांदेश बनाम पीएनजी. के मध्य चल रहे मैच के दौरान कुछ व्यक्तियों द्वारा थाना माना क्षेत्र के धरमपुरा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में किराये का मकान लेकर क्रिकेट सट्टा का संचालन किया जा रहा है।

जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी एवं नगर पुलिस अधीक्षक नवा रायपुर द्वारा थाना प्रभारी माना दुर्गेश रावटे को सटोरियों की पतासाजी कर रंगे हाथ गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिस पर सायबर सेल एवं थाना माना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त मकान में घेराबंदी कर दबिश दिया गया। जिस पर बंद कमरे में कुल 07 लोग मोबाईल एवं लैपटाप के माध्यम से ऑनलाईन महादेव बुक साईट एप के माध्यम से खाईवाल देवेन्द्र कवैया की आईडी से क्रिकेट सट्टा संचालित करना पाया गया।

कड़ाई से पूछताछ करने पर उक्त सातों व्यक्तियों द्वारा एप के माध्यम से लाईन लेकर ऑन लाईन सट्टा का संचालन करना स्वीकार किया गया। जिस पर सन्नी मेश्राम से सट्टा खिलाने में प्रयुक्त एक लैपटाप दो मोबाईल एवं नगदी 2000 रू. , अभय जाल से एक लैपटाप एवं एक मोबाईल एवं नगदी 500 रू. एवं अन्य 05 आरोपी से 10 नग मोबाईल कीमती लगभग 1,75,000 रूपये एवं लाखों रूपए के सट्टा का हिसाब जप्त किया गया। सटोरियों के विरूद्ध थाना माना में धारा 4क जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् भी कार्यवाही की जा रहीं है। गिरफ्तार सटोरियों से इस व्यवसाय में जुड़े अन्य लोगों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है, जो भी नाम सामने आएंगे उन पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। टी-20 वर्ल्ड कप 2021 क्रिकेट में सट्टा एवं जुआ खेलने/खिलाने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।