15 नग बाइक के साथ 7 आरोपी पकड़ाए

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले सात लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 15 नग बाइक भी बरामद की गयी है।

दरअसल जिले में पिछले कुछ दिनों से बाइक चोरी की घटना लगातार बढ़ती ही जा रही थी। इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुये एसपी दिव्यांग पटेल ने आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिये थे। इस बीच पुलिस को महासमुंद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की बाइक बेचने की सूचना मुखबीर से मिली, जिसके बाद पुलिस ने सिटी कोतवाली के बेमचा से दयालू दास 35 वर्ष, थाना कोमाखान भट्ठी के पास नारायण साहू 25 वर्ष, भीष्म साहू 30 वर्ष, थाना सरायपाली महलपारा से छबी निषाद 25 वर्ष, राजेश दास 29 वर्ष, बसना क्षेत्र से दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

पकड़े गये आरोपियों के पास से 15 मोटरसायकल भी जब्त की गयी है। साथ ही सभी के खिलाफ थाने में 379 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version