एक स्कूटर पर 7 सवारी, वीडियो पहुंचा पुलिस के पास, अब होगी कार्रवाई

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर की सड़कों पर जानलेवा स्टंट का एक वीडियो सामने आया है। ये वीडियो तेलीबांधा चौक से शहर की ओर जाने वाले हाईवे पर शूट किया गया है। इसमें एक स्कूटर पर 7 लोग सवार हैं। इनमें ज्यादातर नाबालिग हैं। एक युवक स्कूटर चला रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि युवक ने कुछ को सीट पर बैठाया है तो कुछ स्कूटर पर लगे स्टैंड से लटके हुए हैं। दो लोगों के बैठने की जगह पर लदे 7 लोगों को लेकर स्कूटर सवार पूरी रफ्तार में है। हाईवे पर ट्रक वगैरह का भी आना जाना लगा हुआ है। जरा सी चूक पर कोई बड़ा हादसा हो सकता था। एक राहगीर ने इस घटना का वीडियो मोबाइल पर शूट कर लिया है।

अब ये वीडियो रायपुर पुलिस के पास भी पहुंचा है। ट्रैफिक पुलिस और तेलीबांधा थाने की टीम ने स्कूटर चलाने वाले युवक का पता लगाया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भक्तू यादव नाम का युवक स्कूटर चला रहा था। ये पुरैना का रहने वाला है। थाने लाकर इससे जल्द ही पूछताछ की जाएगी। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि युवक को नोटिस जारी किया गया है। इसके मामले की जांच कर हम इसपर कार्रवाई करेंगे।

अब तक की जांच में सामने आए तथ्यों के मुताबिक वीडियो में नजर आ रहे सभी बच्चे पुरैना इलाके की बस्ती के हैं। मुहल्ले के बच्चों के साथ भक्तू ने मस्ती के चक्कर में इस तरह से सभी को स्कूटर पर बैठा लिया और हाईवे पर सैर करने निकल पड़ा। स्कूटर के किनारे लटके बच्चों का जरा सा भी पैर फिसल जाता तो उनकी जान भी जा सकती थी। पुलिस उन बच्चों के परिजनों का भी पता लगा रही है जो लापरवाही से स्कूटर पर सवार थे। उन्हें भी समझाइश दी जा सके।